[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं-सिंघाना : पंडित गणेश नारायण, बावलिया बाबा मंदिर सिंघाना का वार्षिक उत्सव मनाया गया।


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्यसिंघाना

झुंझुनूं-सिंघाना : पंडित गणेश नारायण, बावलिया बाबा मंदिर सिंघाना का वार्षिक उत्सव मनाया गया।

पंडित गणेश नारायण, बावलिया बाबा मंदिर सिंघाना का वार्षिक उत्सव मनाया गया।

झुंझुनूं-सिंघाना : पंडित गणेश नारायण मंदिर सिंघाना जो बाबा बैकुंठ नाथ की फर्श पर स्थित है। उसका वार्षिक उत्सव मनाया गया। उत्सव के रूप में कल रामायण सत्संग सिंघाना से बाबा का निशान डीजे के साथ लेकर नाचते गाते झुमते गांव के सभी मंदिरों में निशान की धोक लगाकर गांव के मुख्य रास्ते से होते हुए।गोपीनाथ जी के मंदिर के पास स्थित बावलिया बाबा के मंदिर में निशांन चढ़ाया। बालाजी का निशान छत पर स्थित हनुमान जी के मंदिर में चढ़ाया गया। कल बाबा का वार बृहस्पतिवार था इस दिन पंडित जी प्रकट होते हैं अर्थात दृष्टांत रूप में आते है । बाबा के बड़ों का भोग लगाया जाता है जो बाबा का प्रसिद्ध प्रसाद है। सिंघाना के सर्व समाज के लोगो के सहयोग से कल रात को बाबा के बड़ों के प्रसाद का भोग लगायाकर रात्रि 12:00 बजे तक बड़ो का प्रसाद का वितरण किया गया। थानाधिकारी सिंघाना भजना राम चौधरी की अध्यक्षता में सिंघाना पुलिस द्वारा बाबा की शोभायात्रा में सहयोग दिया।

हजारों लोगों ने बाबा के मंदिर बाबा के दर्शन करके बड़े का प्रसाद लिया। समाजसेवी अनिल शर्मा सिंघाना जिलाध्यक्ष राशन डीलर यूनियन झुंझुनू। परमहंस पंडित गणेश नारायण जी मंदिर सिंघाना के महंत बाबा के परम भगत पंडित अनिल शर्मा के सानिध्य में पंडित गणेश नारायण मंदिर सिंघाना का वार्षिक उत्सव मनाया गया। श्री परमहंस पंडित गणेश नारायण चालीसा की 101 पुस्तक वितरण की गई। सुमेर गाड़ी सजावट फोटो फ्रेम वाले ने अपनी दुकान पर बाबा का निशान व बाबा के भक्त पहुंचने पर फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर गोपीनाथ जी महंत महेश पुजारी, सुनिल बजाज रामायण सत्संग के पुजारी सोनू, बीजेपी महिला सिंघाना अध्यक्ष संतोष रोहिल्ला, जिलाध्यक्ष ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन झुंझुनू अनिल शर्मा सिंघाना, सपना, विकास शर्मा, शैतान बीकानेर मिष्ठान भंडार, राजेंद्र नाई पिठौल, सुभाष चंद्र मीणा, हरीश गुप्ता, शुभम गुप्ता, सुभाष चंद मीणा, नगेंद्र तिवारी उर्फ निरु, गौ रक्षक सेवक रणजीत नायक, रवि मीणा, राजेश शर्मा, भूतपूर्व उपसरपंच नरेश चौधरी, राजू सब्जी वाले, सुभाष, महेद्र चौधरी गेटवेल वाले, कैलाश पांड, महेश टेलर, मनोजनाई, मनीष पांडे, विकास शर्मा, विनोद मीणा, संदीप शर्मा, सुरेश सैनी डीलर, डीलर नेतराम, जैलाराम देवनारायण स्थान टिंकूपुरा, वेदपाल बाबू, चंद्र प्रकाश शर्मा प्रिंसिपल गौरीर, संजय फिटकरी, पवन फिटकरी वाले, सहिल शर्मा, मोहित शर्मा, जितेश सेन, (कालू नाई ), खुशी शर्मा, लालचंद शर्मा, कमल किशोर ट्रेलर, विजय कुमावत, सुनील शर्मा माही बस, राकेट देवी, पवन बंगाली लालचंद नाई, आशीष गुप्ता, पूजन शर्मा, शारदा दारूका, नरेंद्र दारूका, राजू मीणा, सुमन मीणा, कपिल सोनी, घनश्याम नायक, राजू नायक, बालमुकुंद सेठ, राजू कुमावत मिस्त्री, हीरालाल नायक सहित सैकड़ों लोग शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *