पुलिस ने दबोचा पांच हजार के इनामी आरोपी
पुलिस ने दबोचा पांच हजार के इनामी आरोपी

झुंझुनूं : सुलताना थाना पुलिस, साइबर एक्सपर्ट टीम और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पांच हजार के ईनामी अपराधी किशोरपुरा निवासी रजनीश डारा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जो कि सुलताना थाने का हार्डकोर अपराधी है। थानाधिकारी भजनाराम ने बताया कि एक जुलाई 24 को महरमपुर निवासी सौरभ ने झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में ईलाज के दौरान पर्चा बयान दिया। जिसमें बताया कि 30 जून 24 को दोपहर करीब दो बजे बाइक से अपने दोस्त पंकज के साथ क्यामसर के शराब ठेके पर जा रहा था। जहां किशोरपुरा के रजनीश डारा ने पीछे से आवाज देकर रूकवाया। जिस पर पीड़ित सौरभ ने बाइक रोकी तो ठेके से आए अनूप पुत्र सुरेश महरमपुर, अंकुर पुत्र महेंद्र महरमपुर, रजनीश डारा पुत्र विक्रम सिंह किशोरपुरा ने लाठी-सरियों से मारपीट शुरू कर दी। जिससे पीड़ित सौरभ के हाथ, पैर, नाक, सिर पर गंभीर चोट लगी। आरोपियों ने सौरभ से मारपीट करते का वीडियो भी बनाया तथा सोने की चेन, 46 हजार रुपए निकालकर फरार हो गए। मारपीट में सौरभ के साथी पंकज को भी चोट लगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। मारपीट के आरोपी अनूप पुत्र सुरेश कुमार महरमपुर को कुछ दिन बाद गिरफ्तार कर लिया। वहीं हार्डकोर अपराधी रजनीश डारा लगातार जगह बदलकर फरारी काट रहा था। पुलिस ने अपराधी डारा पर पांच हजार का ईनाम भी रखा। बाद में थाना पुलिस ने एक्सपर्ट टीम, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की मदद से आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी भजनाराम, एएसआई सत्यप्रकाश, हैड कांस्टेबल राजकुमार, सुधीर सिंह, कांस्टेबल कृष्ण कुमार, सुषमा, चालक होशियार सिंह, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स व साइबर सेल से हैड कांस्टेबल शशिकांत, दिनेश कुमार, मोहनलाल भूरिया, सुरेश कुमार, हरिश कुमार, अमित कुमार, अरविंद कुमार शामिल थे। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के कांस्टेबल हरिश कुमार की विशेष भूमिका रही।
हार्डकोर अपराधी है रजनीश डारा-
किशोरपुरा निवासी रजनीश डारा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में 11 प्रकरण दर्ज है। जिसके खिलाफ 2019 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। जो कि लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने अपराधी डारा पर पांच हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था।