स्टेट हाईवे नंबर 13 की खुदाई करवा कर सड़क बनवाने की मांग, ज्ञापन दिया
स्टेट हाईवे नंबर 13 की खुदाई करवा कर सड़क बनवाने की मांग, ज्ञापन दिया
खेतड़ी : स्टेट हाईवे नंबर 13 निजामपुर मोड पर सड़क के दोनों और बनी दुकानों के दर्जनों दुकानदारों ने उपखंड अधिकारी खेतड़ी को सामूहिक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर स्टेट हाईवे नंबर 13 के नवनिर्माण में सड़क को खोदकर बनाने की मांग की। व्यापारियों जितेंद्र कुमार सैनी, बनवारी लाल सैनी, हरवेन्द्र सैनी, विक्रम सैनी, हरचंद ,नरेंद्र कुमार सैनी, मुरलीधर सैनी, तेज प्रकाश ने बताया कि खेतड़ी से नानू वाली बावड़ी तक सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें सड़क के दोनों किनारो पर सैकड़ो की संया में दुकानें बनी हुई हैं। जिनमें अधिकांश दो तीन मंजिला है ।जब दुकानदारों ने दुकानों का निर्माण किया तब सड़क से चार-पांच फीट ऊंचाई उठाकर बनाई गई थी। बार-बार सड़क बनाने से सड़क की मोटाई बढ़कर दुकानों की लेवल में आ गई है। सड़क निर्माण एजेंसी ठेकेदार पुरानी बनी हुई सड़क के ऊपर ही नई सड़क बना रहे हैं। इससे दुकाने सड़क की सतह से नीचे आ रही है। इससे इन दुकानों में बरसात का पानी भर जाएगा। दुकानों की सतह को उठाया नहीं जा सकता। अत: राजोता की गैस एजेंसी से निजामपुर मोड होते हुए जसरापुर मोड तक सड़क को खुदाई कर बनाया जाए।