महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रंवा में छात्राओं को साइकिल वितरण
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रंवा में छात्राओं को साइकिल वितरण

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रंवा में कक्षा 9 की छात्राओं को राज्य सरकार से प्राप्त निशुल्क साइकिल वितरण किया गया । इस कार्यक्रम में रोशनी देवी सरपंच ग्राम पंचायत रंवा मुख्य अतिथि थी व कैप्टन केसर देव गुर्जर विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रिशिपाल ने बताया कि राज्य सरकार कि इस पहल से छात्राओं का कक्षा 9 से 12 में विद्यालय में ठहराव बढा है तथा छात्राएं आसानी से विद्यालय तक आ जा सकती हैं। विद्यार्थियों को शिक्षा से जोड़ने के लिए व उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए सरकार तरह-तरह की प्रोत्साहनकारी योजनाएं विद्यार्थियों के लिए चला रही हैं जिसका सभी विद्यार्थियों व ग्रामीणों को लाभ उठाना चाहिए । सरपंच रोशनी देवी व कैप्टन केसर देव गुर्जर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने अध्ययन में उत्तरोत्तर प्रगति के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित किया व विद्यार्थी की मेहनत को ही सफलता की कुंजी बताया। प्रधानाचार्य ऋषिपाल ने मुख्य अतिथि व वशिष्ठ अतिथि का विद्यालय में पधारने पर आभार प्रकट किया ।
इस दौरान कार्यक्रम में सियाराम शर्मा, मदन लाल गुर्जर, राजेंद्र कुमार, अशोक कुमार मीणा, सत्येंद्र सिंह अवाना, रूडमल, महेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, माया शर्मा, कश्मीर यादव, रेखा कुमारी, शालू राव, विजय सिंह, भरत सिंह, इंद्राज सिंह आदि स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।