रवि फसल 2022 -23 के खराबे का मुआवजा नहीं मिलने से किसानों में आक्रोश, ग्रामीणों ने लिखा जिला कलेक्टर को पत्र
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : रवि फसल 2022-23 में पाला एवं शीतलहर से प्रभावित कास्त कारो को मुआवजा राशि का अभी तक भुगतान नहीं हुआ है जिसके लिए दुधवा ग्राम के सैकड़ो कास्त कारो ने जिला कलेक्टर झुन्झनू को पत्र लिखकर स्वीकृत मुआवजा राशि का भुगतान दिलाने की मांग की है उन्होंने पत्र में लिखा है कि मौसम की मार झेल चुके किसानों को राहत बांटने में प्रशासन लापरवाही बरत रहा है रवि फसल 2022-23 में मावठ नहीं होने जनवरी 23 में शीतलहर चलने व तापमान जमाव बिंदु पर चले जाने के कारण पाला पडने से फसलों का नुकसान हुआ था सबसे ज्यादा खराबा सरसों की फसल का हुआ था सरसो की अगेती फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी जिसका कृषि विभाग ने आकलन भी करवाया था तथा राज्य सरकार ने उसके लिए मुआवजा राशि देने की घोषणा भी की थी लेकिन 2 वर्ष होने को आए अभी तक मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हुआ है. जिसके लिए ग्राम के हनुमान सिंह नेतराम दीपचंद हेमराज रामावतार सही राम हरीश खटाना सहित हस्ताक्षर कर पत्र जिला कलेक्टर झुन्झनू को प्रेषित किया है।