[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर की मांग किसानों का धरना 339 वें दिन भी जारी रहा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर की मांग किसानों का धरना 339 वें दिन भी जारी रहा

नहर की मांग किसानों का धरना 339 वें दिन भी जारी रहा

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना आमजनता द्वारा संचालित सक्रिय किसान प्रभुराम सैनी की अध्यक्षता में 339 वें दिन भी जारी रहा।

धरने को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह कुल्हारी ने आह्वान किया है कि ये आंदोलनरत किसानों का समर्थन पूरा शेखावाटी क्षेत्र करता है और हम बेझिझक तीनों सरकारों को को आगाह करते हैं कि हमें हमारी जीवन रेखा यमुना नहर यदि सहज में देदेंगे तो सभी तरह से ठीक ही रहेगा वरना नहर तो देनी ही पड़ेगी बशर्ते कि क्षेत्र की बर्बादी करके देने में जो नुकसान हम शेखावाटी जनों को होगा उससे कहीं ज्यादा हम सरकारों का भी करेंगे और नेताओं को तो गांवों में घुसने ही नहीं देंगे जबकि वोटिंग का बहिष्कार किया जाएगा। झुंझुनूं की जनता तो दस गांवों में वोटिंग न करके संसद के चुनावों में बानगी पेश कर चूकी है। जबकि इसके बाद बूथों पर जनता जाएगी ही नहीं तब इन सरकारों को होश आएगा कि हमने कितना गलत कर दिया।

किसानों का कहना है कि हम हटेंगे नहीं किसी भी सूरत में मजबूती से खड़े हैं और आंदोलन को कदम दर कदम आगे बढाऐंगे। और शहादत, जान-माल, मारकाट व सभी प्रकार की उठापटक होगी क्योंकि हमारे जीने मरने का सवाल है। अतः सरकार समय रहते चेतले तो ठीक है वरना परिणाम उग्र व गंभीर भुगतने होंगे।

धरने पर आज नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, उपसचिव ताराचंद तानाण, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा सुनिता साईं पंवार, यात्रा संयोजक रणधीर ओला, अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, सतपाल चाहर, राजवीर, जयसिंह, नौजवान सभा के सौरभ सैनी, करण कटारिया, मनोज, कृष्ण, राजेश चाहर, दलीप फोगाट, संदीप तानाण, मनोज कुमार, सुनिल कुमार,मांगेराम, दुर्गेश,सोनीपाल, कविता कलगांव,सिलोचना यादव,मंजू, मोनिका, सुनिता,सुमन, मोनिका, सुनिल शर्मा, आदि मौजूद रहे।

Related Articles