बार एसोसिएशन खेतड़ी के अध्यक्ष व सचिव के चुनाव 13 को
बार एसोसिएशन खेतड़ी के अध्यक्ष व सचिव के चुनाव 13 को
खेतड़ी : बार एसोसिएशन खेतड़ी के चुनाव 13 दिसंबर को आयोजित होंगे। जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी उदयभान सिंह व माड़ूराम सैनी ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए हवा सिंह बबेरवाल ,अजीत सिंह तंवर व गणेश कुमार सुरोलिया ने तथा सचिव पद के लिए भूपेंद्र सोनी व मोहम्मद जाफर ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नाम वापसी की अंतिम तिथि शुक्रवार है। इसके अतिरिक्त तीन पदों पर निर्विरोध पदाधिकारी चुने गए। इसमें उपाध्यक्ष पद पर सतीश सैनी, संयुक्त सचिव पद पर मनोज सैनी तथा कोषाध्यक्ष पद पर नंदकिशोर बबेरवाल निर्विरोध चुने गए। इनके अतिरिक्त अध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा।