नीमकाथाना में अधूरे पड़े अंडरपास को चालू कराने की मांग:ग्रामीणों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
नीमकाथाना में अधूरे पड़े अंडरपास को चालू कराने की मांग:ग्रामीणों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष और एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना में अधूरे पड़े आरयूबी रेलवे फाटक नंबर 76 के निर्माण के लिए कॉलोनी वासियों और अनेक गांवों के लोगों ने सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर और एसडीएम मुकेश चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अंडर पास को जल्द शुरू करवाने की मांग की है।
वीरेंद्र खरबास ने बताया कि फाटक नंबर 76 पर अंडरपास निर्माण की समस्या नीमकाथाना की बड़ी समस्याओं में से है, फाटक बंद होने के बाद नीमकाथाना एक प्रकार से दो भागों में बंट गया है। सुभाष मंडी और फाटक के आसपास का व्यापार व्यवसाय ठप हो गया है। रेलवे लाइनों को पार करते समय रेल की टक्कर लगकर कई लोगों की जान जा चुकी है। किसी की मौत होने पर अंतिम संस्कार के लिए जान जोखिम में डालकर रेल पटरी पार करनी पड़ती है। उन्होंने बताया नीमकाथाना के लिए यह समस्या एक नासूर बन गया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बड़े अधिकारी, मंत्री, विधायक तक मांग उठा चुके हैं लेकिन अभी तक यह समस्या दूर नही हुई है। जिससे रेलवे के साइड वाले गांव और कॉलोनियां और शहर के अंदर वाली कॉलोनियां और बाजार दो भागों में बट गया है।

रेलवे स्टेशन के पास शाहपुरा रोड़ पर आरओबी बनने से पूर्व फाटक था लेकिन आरओबी बनने के बाद इसे बंद कर दिया गया। आवागमन के लिए आरयूबी बनाया जाना था लेकिन वहां पर पैदल पथ का निर्माण किया गया है। आरयुबी के कारण रेलवे फाटक के पीछे रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे में कई कॉलोनियां गांव और ढाणियों के लोगों को रेलवे लाइन पार करने के लिए दो किमी का चक्कर लगाना पड़ रहा है। लोगों को आने जाने और दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंडरपास बनवाने के लिए पहले भी समिति द्वारा 111 दिन का धरना दिया गया था। धरना आश्वासन के बाद हटा लिया गया था।
यह रहे मौजूद
इस दौरान उप प्रधान सुरेन्द्र खरबास, बनवारी लाल ढबास, मनोज भारद्वाज, सूबे पूर्ण सिंह चबरवाल, रामोतार बड़सरा, रोहिताश सूंडा, वीरेन्द्र खरबास, मुकेश चाहर, विकास मान, राजू बिजारणियां, बाबूलाल गुर्जर, मिंटू लांबा सहित कई लोग मौजूद रहे।