खेतड़ी पंचायत समिति की साधारण सभा में केसीसी कॉलोनी के जर्जर क्वार्टरों का गूंजा मुद्दा
केसीसी कॉलोनी के जर्जर क्वार्टरों पर सरपंच प्रतिनिधि गुर्जर ने दी चेतावनी

खेतड़ी – पंचायत समिति सभागार में आयोजित साधारण सभा में गोठड़ा सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर ने केसीसी की आवासीय कॉलोनी के जर्जर क्वार्टरों को लेकर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने चेतावनी दी कि खेतड़ी नगर में स्थित इन क्वार्टरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है—ऊपरी मंजिल की छतें टूटी हुई हैं, जबकि निचली मंजिल पर लोग रह रहे हैं। यह स्थिति कभी भी झालावाड़ जैसी दर्दनाक घटना को जन्म दे सकती है।

गुर्जर ने बताया कि इस मामले की जानकारी कई बार केसीसी प्रशासन को दी गई, लेकिन अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया। उन्होंने मांग की कि खराब हालत वाले क्वार्टर तुरंत खाली कराए जाएं, उनकी लीज निरस्त की जाए और जो क्वार्टर अत्यधिक जर्जर हैं, उन्हें ध्वस्त किया जाए। इसके लिए आदेश तुरंत प्रभाव से हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड को दिए जाने चाहिए।
40-60 साल पुराने क्वार्टर, 30 साल से नहीं हुई मरम्मत
सूत्रों के अनुसार, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की कॉलोनियां लगभग 40 से 60 साल पुरानी हैं। अंतिम बार इन क्वार्टरों की मरम्मत करीब 30 साल पहले हुई थी। इसके बाद से आज तक कंपनी की ओर से न तो मरम्मत हुई और न ही रंग-रोगन।
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि मरम्मत कार्य में बंदरबांट करते हुए केवल अधिकारियों के क्वार्टरों में सुधार और रंग-रोगन कराया जा रहा है, जबकि कर्मचारियों के क्वार्टर और कॉलोनी की टूटी-फूटी सड़कों को अनदेखा किया गया है।
सर्वे के बिना बंट रहे क्वार्टर
आरोप है कि जर्जर क्वार्टरों का किसी चार्टर्ड सिविल इंजीनियर से सर्वे नहीं कराया गया, जिससे इन मकानों में रहने वालों की जान को खतरा बना हुआ है। पिछले दो साल में बिना सर्वे के सैकड़ों क्वार्टर चहेतों को आवंटित कर दिए गए हैं।
निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने मांग की है कि सभी जर्जर क्वार्टरों का तकनीकी सर्वे तुरंत कराया जाए और मरम्मत या ध्वस्तीकरण कार्य शीघ्र शुरू हो, ताकि किसी भी संभावित हादसे को टाला जा सके।
देखे तशवीरो में क्वार्टरों की हालत