झुंझुनूं कांग्रेस सेवादल ने नए पदाधिकारियों का किया स्वागत-सम्मान
झुंझुनूं कांग्रेस सेवादल ने नए पदाधिकारियों का किया स्वागत-सम्मान

झुंझुनूं : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत और संभाग प्रभारी राजेन्द्र सिंह अडवाणा के निर्देशानुसार, जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष हारून रसीद लालपुर की अगुवाई में जिले की नई कार्यकारिणी का स्वागत-सम्मान कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर सभी नए पदाधिकारियों को अपनी-अपनी टीम का गठन करने के निर्देश दिए गए।
इस कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ मच्छलपुरिया, जिला प्रभारी मधु खन्ना, जिला महासचिव सुरेश शाह (खेतड़ी), सुरेश सैन, बबलू सारवान, सीताराम जेदिया, अकरम मुगल, विधानसभा अध्यक्ष उदयपुरवाटी हमीद अलसीसर, मंडावा भागीरथ मल सैनी, नवलगढ़ गुलाम नबी बडगुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष : अलसीसर जीताराम सैनी, नवलगढ़ आरिफ खानजादा, झुंझुनूं राजेन्द्र नायक, सूरजगढ़ डवोकेट ताराचंद सैनी, उदयपुरवाटी रोशन अली, गुड्डा शाहरुख खान, गिडानिया बाबूलाल टाइगर, महासचिव: फारूक डाबड़ी, जिला सचिव: आसकीन सिलावट, इकबाल लालपुरिया, प्रदीप फोगाट, सभी पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में कांग्रेस सेवादल को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन हमीद अलसीसर ने किया।