[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुलताना में अज्ञात जंगली जानवर ने किया तेरह बकरियों का शिकार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुलताना

सुलताना में अज्ञात जंगली जानवर ने किया तेरह बकरियों का शिकार

सुलताना में अज्ञात जंगली जानवर ने किया तेरह बकरियों का शिकार

सुलताना : पालिका क्षेत्र में चनाना रोड पर स्थित नगर पालिका कार्यालय के पास पशुपालक खेरुन निशा के बाड़े पर देर रात अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर दिया। हमले में बाड़े में बंधी 15 बकरियों में से सात बकरियों को मार गिराया।

जबकि छह बकरियां लापता हैं। पशुपालक ने बताया कि शाम को बकरियों को बाड़े में बांधकर सोने चले गए। और जब सुबह उठकर बकरियों को संभालने के लिए बाड़े में पहुंची। तो सात बकरियों के शव पड़े हुए थे और बाकी छह बकरियां गायब तथा दो बकरियां घायल अवस्था में थीं। घटना की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सुलताना थानाधिकारी रविंद्र सिंह को देने पर वह मौके पर पहुंचे। और स्थानीय लोगों से इसकी जानकारी ली और मौका मुआयना किया। पुलिस ने वन विभाग की टीम को भी सूचित किया। थोड़ी देर बाद सूचना पर वन विभाग की टीम भी पहुंची। और मौका मुआवना कर मुकेश कुमार ने बताया कि पगमार्क को देखने पर कुत्ते के निशान लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मौके पर जंगली जानवर के पैरों के निशान मिले हैं। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पगमार्ग के आधार पर अज्ञात जंगली जानवर को पकड़ने और पीड़ित पशुपालक को हुए नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

इनका कहना है-

अज्ञात जंगली जानवर द्वारा बकरियों को खाने की सूचना पर सुलताना में मौका स्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना करने पर ओर पगमार्क के चिन्ह देखने के बाद कुत्ते के निशान लग रहे हैं। और कुत्तों के द्वारा बकरियों को मार गिराने की आशंका है। आसपास के ग्रामीणों को सचेत रहने के लिए कहा गया है

-मुकेश कुमार वन विभाग टीम

Related Articles