[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

6 गांवों के ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान:नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

6 गांवों के ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान:नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग

6 गांवों के ग्रामीणों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान:नीमकाथाना नगर परिषद में शामिल करने की मांग

नीमकाथाना : नीमकाथाना में 5 से 6 किमी दायरे में आने वाले सीमावर्ती गांवों को नगर परिषद में शामिल करने की मांग तेज हो गई है। ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत गांवड़ी गांव से की है। अब 6 ग्राम पंचायतों में जाकर ग्रामीण हस्ताक्षर अभियान चलाएंगे।

गांवड़ी, भूदोली, खादरा, मंढोली, पुरानाबास और नयाबास को नगर परिषद में शामिल करने की मांग की जा रही है। गांवड़ी को नगर परिषद नीमकाथाना में शामिल करवाने कि मांग को लेकर गांवड़ी मुख्य बस स्टैंड पर ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विनोद भूदोली ने कहा कि गांवड़ी पंचायत को प्रशासन नगर परिषद नही किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीण सुरेश सैनी ने कहां ग्राम पंचायत गांवड़ी नगर परिषद में शामिल होने वाले सारे मापदंड पुरे करती हैं सरकार को मांग पूरी करनी चाहिए। ग्रामीणों ने कहा कि गावड़ी ग्राम पंचायत नगर परिषद में शामिल होने के पूरे मापदंड पूरे करती है, राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते गांवड़ी पंचायत को नगर परिषद में शामिल नही किया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पंचायत को नगर परिषद में शामिल नहीं किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

यह रहे मौजूद

इस दौरान पर निलेश सैनी, राजेश सैनी, संजय नायक, अरुण बॉयल, श्यामलाल शर्मा, सचिन शर्मा, किशन चोपड़ा, संदीप सैनी, मुकेश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles