माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति ने निकाली आक्रोश रैली
खनन क्षेत्र में नए लागू किए जा रहे नियमों के खिलाफ जताया आक्रोश।उपखंड कार्यालय तक रैली निकालकर जताया विरोध

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति द्वारा राज्य सरकार द्वारा खनन सेक्टर में लागू किये जा रहे नए नियमों के खिलाफ आज आक्रोश रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और 5 सूत्रीय मांगों को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सोपा। समिति अध्यक्ष सुन्दर मल सैनी कहा कि सरकार द्वारा नए नियमों को जबरदस्ती सोपा जा रहा है इसके विरोध में नीम का थाना माइनिंग एंड क्रेशर वेलफेयर सेवा समिति की ओर से 12 दिन से हड़ताल जारी है हड़ताल के चलते माइनिंग और क्रेशर पूरे तरीके से बंद है जिससे कि हजारों ट्रक बंद है मजदूरे बेरोजगार हो गए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सचिव शंकर सैनी ने बताया कि सभी खनन पट्टा धारियों द्वारा 25 प्रतिशत रॉयल्टी बढ़ाये जाने, एक राज्य में दो दर से रॉयल्टी वसूल करने, हरियाणा सरकार द्वारा राजस्थान से जाने वाले खनिज पर 80 रूपये प्रति टन अतिरिक्त istp शुल्क वसूली करने, खदानों में ए आई के द्वारा जबरन पंचनामा बनाने, ट्रैक्टरों के रवन्ना और टी पी काटने पर जुर्माना लगाने, अव्यवाहरिक ड्रोन सर्वे लागू करने आदि का विरोध करते हुए हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया था लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी सरकार ने हमारी मांगे नहीं मानी उन्होंने कहा कि जबतक मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।