[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिराणिया में करंट से घायल युवक की मौत, परिजनों का फतेहपुर बिजली निगम ग्रामीण कार्यालय के सामने धरना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

बिराणिया में करंट से घायल युवक की मौत, परिजनों का फतेहपुर बिजली निगम ग्रामीण कार्यालय के सामने धरना

बिराणिया में करंट से घायल युवक की मौत, परिजनों का फतेहपुर बिजली निगम ग्रामीण कार्यालय के सामने धरना

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत

फतेहपुर : सीकर के बिराणिया गांव में करंट लगने से घायल हुए युवक की इलाज के दौरान जयपुर मे कल मौत हो जाने के बाद परिजनों और ग्रामीणों सहित जन प्रतीनिधियो ने बीती रात से फतेहपुर विधुत निगम ग्रामीण कार्यालय के सामने शव रख कर धरना शुरू कर दिया है। ग्रामीण निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर उचित मुआवजा, दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है । गौरतलब है कि करीब छह दिन पहले बिराणिया गांव मे फाल्ट ठीक करते समय कारंगा छोटा निवासी कृष्ण कुमार करंट लगने से गंभीर घायल हो गया था जिसकी जयपुर मे इलाज के दौरान सोमवार को मृत्यु हो गई। बीती रात नो बजे जयपुर से शव लेकर फतेहपुर पहुच कर विधुत निगम ग्रामीण कार्यालय के सामने परिजनो ग्रामीण जनो ने धरना शुरू कर दिया । मृतक कृष्ण कुमार बिजली विभाग मे एफआरटी टीम मे संविदा पर काम करता था। फतेहपुर बिजली विभाग के ग्रामीण कार्यालय के सामने परिजन व ग्रामीण रात भर से धरने पर बैठे हुए है एव मांगो को लेकर नारेबाजी कर रहे है। धरने के चलते धरना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है।

Related Articles