[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

टांई सोसायटी व मिनी बैंक के दो सप्ताह से लटक रहा है ताला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

टांई सोसायटी व मिनी बैंक के दो सप्ताह से लटक रहा है ताला

टांई सोसायटी व मिनी बैंक के दो सप्ताह से लटक रहा है ताला

टांई : बहु. प्राथ. ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड टांई के जाँच मे दोषी पाए जाने पर टांई व्यवस्थापक दलीप कुमार क़ो केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड झुंझुनूं की अधिशाषी अधिकारी सुमन चाहर ने 21 नवंबर क़ो आदेश जारी जाँच मे दोषी पाए जाने पर टांई सोसायटी से निलंबित कर मुख्यालय टांई रखा गया था तथा 22 नवंबर क़ो झुंझुनूं केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड झुंझुनूं के प्रबंध निदेशक संदीप शर्मा ने आदेश जारी कर टांई सोसायटी का अतिरिक्त चार्ज बिसाऊ सोसायटी के व्यवस्थापक अजय कुमार क़ो अविलम्ब कार्यभार ग्रहण करने के आदेश देने के बावजूद दो सप्ताह से टांई सोसायटी के ताला लटका हुआ है। तथा इस समय सोसायटी के ऋणी किसानों क़ो समय पर ऋण नहीं मिल पा रहा है तथा ना हीं ऋणी किसानों के ऋण का समय पर नवीनकरण हो पा रहा है जिससे किसानों को ब्याज मे मिलने वाली छूट पर संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे है। टांई सोसायटी के अस्थाई व्यवस्थापक अजय कुमार का कहना है कि निलंबित व्यवस्थापक दलीप कुमार अपने कागज पूर्ति पूरी कर रहा है उसके बाद चार्ज देगा तब मै ज्वाइन करूंगा।

Related Articles