जिला कायमखानी समाज की मीटिंग कायमखानी हॉस्टल में संपन्न हुई
जिला कायमखानी समाज की मीटिंग कायमखानी हॉस्टल में संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित कायमखानी हॉस्टल में समाज की बैठक हुई जिसमें कामयखानी समाज द्वारा अहम निर्णय लिए गये।महासभा से संबंधित सभी लोगों को एक माह में कार्य कर चुनाव की घोषणा करनी होगी। यदि 31 दिसम्बर 2024 तक संबंधित व्यक्ति/संयोजक/कोर समिति/अन्य कोई चुनाव की घोषणा करने में असमर्थ रहते हैं तो चूरू के कायमखानी समाज की ओर से उक्त सभी को शून्य/अप्रभावी/अमान्य करार दिया जाएगा। चूरू जिले के सभी सदस्य जिन्होंने रसीद कटवा कर सदस्यता ग्रहण की है के माध्यम से अस्थाई कार्यकारिणी (विधिक रूप से गठित कार्यकारिणी के गठन तक) का गठन वोटिंग/चयन के माध्यम से करने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी। संबंधित व्यक्तियों से बातचीत हेतु मुंशी खान चांदखानी की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय समिति का गठन किया गया।
इस बैठक में मुंशी खान चांदखानी, मजीद खान राणासर, बशीर खान आसलु, शमशेर भालू खां, इलियास खान झारिया, महमूद खान एलमान, हबीब खान मलवाण, आसिफ खान एलमान, आरिफ पीथीसर, जंगशेर खान पीथीसर, महबूब खान नशवाण, आमीन खान, रफीक खान राजपुरा, नजीर खान कालावासिया, संजय खान घाघू सभी उपस्थित जनों ने सर्व सहम्मति से निर्णय पारित किया।समस्त उपस्थित कायमखानी समाज का मुंशी खा चांदखानी ने आभार व्यक्त किया।