फतेहपुर शेखावाटी में लंबी दूरी की बसें डिपो में काफी लंबे समय से नहीं आ रही है यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी
फतेहपुर शेखावाटी में लंबी दूरी की बसें डिपो में काफी लंबे समय से नहीं आ रही है यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा
फतेहपुर शेखावाटी : कस्बे में काफी समय से गंगानगर हनुमानगढ़, अनूपगढ, बीकानेर डिपो की रोड़वेज की बसे अन्दर निर्धारित स्टैंड पर ना आकर सीधे बायपास निकल रही है। यात्रियों को हो रही है भारी परेशानी यात्रियों द्वारा कहना है कि दो-दो घंटे बैठकर इंतजार करना पड़ता है। बसों का पहले काफी संख्या में गाड़ी चलती थी अब लंबी दूरी की बसे हैं हाईवे बाईपास होकर निकल जाती इसकी वजह से अंदर गाड़ियां ना के बराबर आती है। प्राइवेट बस लोक परिवहन में जाना मजबूरी हो जाती है बस स्टैंड पर मजदूर ठेले वाले बताते हैं हमारा घर खर्चा भी चलना मुश्किल हो गया है। निगम की बसें अंदर नहीं आने की वजह से अगर ऐसा ही रहा तो कुछ समय बाद में यहां से हमारे ठेले हटाकर दूसरे बस स्टैंड पर लगाना पड़ेगा।