[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सनातन रैली को लेकर पारखो के नोहरे में बैठक आयोजित हुई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सनातन रैली को लेकर पारखो के नोहरे में बैठक आयोजित हुई

सनातन रैली को लेकर पारखो के नोहरे में बैठक आयोजित हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर पारखो के नोहरे में दोपहर 03.00 बजे होने वाली सनातन रैली की तैयारियों के निमित आज गढ़ के पास स्थित बड़े मन्दिर में सर्व समाज की बैठक हुई जिसमें अनेक लोगो ने अपने तैयारियों से संबंधित सुझाव दिया ।इस अवसर पर बुघगिरी मंडी के महंत दिनेश गिरी महाराज ने सनातन समरस यात्रा के बारे में विस्तार से बताते हुऐ कहा कि इस यात्रा का उदेश्य सनातन धर्म के पुर्नउदार करने से है। इस कार्य में सभी सना धर्मावलम्बियों को एक जुट होकर अपनी जाती से उपर उठकर कार्य करना होगा। उन्होने बताया कि सनातन समरस यात्रा 11 दिसम्बर को सालासर धाम से आरंभ होकर अनेक स्थानो पर होते हुऐ 13 दिसम्बर को चूरू पहुचेगी। जहां पारखो के नोहरे में संत समागम होगा और ज्यादा से ज्यादा सनातनियों की संख्या इसमें हो इसके लिए हम सब को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होने कहा कि आज विश्व पटल में सनातन धर्म पर चारो और से आक्रमण हो रहे है जिससे हम सब एक जुट होकर ही लड़ सकते है। उन्होने भावुक होते हुऐ कहा कि आज का समय जातियों व सम्प्रदायो में बटने का नही है क्योंकि हम अब भी नही संभले तो इस सनातन धर्म की रक्षा कौन करेगा। इस संदर्भ में उन्होने शहर के गणमान्य लोगो के साथ कार्यक्रम के रूपरेखा पर चर्चा की मन्दिर परिसर में पहुचने पर बड़े मन्दिर के मंहत योगेन्द्र दास महाराज ने दिनेश गिरी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया एवम् उपस्थित लोगो ने सत्य सनातन धर्म एवम् भारत माता की जय से संत दिनेश गिरी का अभिन्नदन किया। कार्यक्रम में व्यापारी संगठन के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनो के पदाधिकारी एवम सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles