[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हितेश शिल्ला ने राउमावि भोबिया के विद्यार्थियों को करवाया कृष्ण भोग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

हितेश शिल्ला ने राउमावि भोबिया के विद्यार्थियों को करवाया कृष्ण भोग

हितेश शिल्ला ने राउमावि भोबिया के विद्यार्थियों को करवाया कृष्ण भोग

पिलानी : पिलानी ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोबिया में कार्यरत हितेश शिल्ला पुत्र इंद्र सिंह शिल्ला ने अपनी शादी के उपलक्ष में आज सभी विद्यार्थियो व् स्टाफ को कृष्ण भोग करवाया गया । कृष्ण भोग में शुद्ध देसी घी से बने लडडू-बूंदी, पूड़ी-सब्जी थी। विदित रहे कि हितेश शिल्ला पुत्र  इंद्र सिंह शिल्ला की शादी 18 नवंबर 2024 को आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष, वरिष्ठ पत्रकार, महान दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, सामाजिक विचारक व् चिंतक धर्मपाल गांधी की पुत्री अंजू गांधी से हुई हैं। विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता कुमारी ने हितेश शिल्ला को कृष्ण भोग करवाने पर बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। कृष्ण भोग के अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सरिता कुमारी सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Related Articles