[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

महिला बीमार भाई से मिलने हॉस्पिटल गई,चोर घर में घुसे:बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात और कैश चोरी, पड़ोसी पर शक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

महिला बीमार भाई से मिलने हॉस्पिटल गई,चोर घर में घुसे:बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात और कैश चोरी, पड़ोसी पर शक

महिला बीमार भाई से मिलने हॉस्पिटल गई,चोर घर में घुसे:बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात और कैश चोरी, पड़ोसी पर शक

सीकर : महिला अपने बीमार भाई से मिलने हॉस्पिटल गई। पीछे से चोर घर में घुसे और लाखों रुपए का कैश व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। महिला को वापस आने पर ताले टूटे मिले। घटना सीकर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

महिला जन्नत (42) निवासी ओसामा मस्जिद के पास (सीकर) ने बताया- वह अपने मकान को ताला लगाकर जयपुर में सुकेश हॉस्पिटल में अपने बीमार भाई रफीक से मिलने के लिए गई हुई थी। महिला जब वापस घर लौटी तो उसके मकान के ताले टूटे हुए थे और मकान से चोरी हो चुकी थी। चोर मकान से अनाज की टंकी में रखे हुए 6 लाख कैश व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर भाग गए। महिला ने अपनी लड़की की शादी के लिए यह कैश और जेवरात इकट्ठे किए थे।

वहीं महिला को पड़ोस की रहने वाली महिला पर जेवरात व कैश चोरी करने का शक है। फिलहाल पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई तूफान सिंह कर रहे हैं। पुलिस चोर की तलाश में जुट गई है।

Related Articles