जीवित प्रमाण पत्र को लेकर दिशा निर्देश:आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन करवाना पड़ेगा पत्र, 31 मार्च अंतिम तिथि
जीवित प्रमाण पत्र को लेकर दिशा निर्देश:आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन करवाना पड़ेगा पत्र, 31 मार्च अंतिम तिथि

चिड़ावा : जिला सैनिक कल्याण बोर्ड चिड़ावा की ओर से जीवित प्रमाण पत्र को लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय सैनिक बोर्ड के माध्यम से आर्थिक सहायता प्राप्त करने वाले पूर्व सैनिकों को जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाना होगा।
कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि आर्थिक सहायता के लिए हर वर्ष एक दिसंबर से 31 मार्च तक की अवधि में जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाना होता है। ऐसे सैनिकों को भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रमाण पत्र ऑनलाइन करवाना होगा। इस अवधि में जीवित प्रमाण पत्र ऑनलाइन नहीं करवाने पर उनको भुगतान की जाने वाली राशि का भुगतान नहीं हो पाएगा। इसलिए ये प्रक्रिया जरूरी है।
छह को मनाएंगे सशस्त सेना झंडा दिवस
वहीं सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की ओर से छह दिसंबर को सशस्त सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी कर्नल सुरेश कुमार जांगिड़ ने बताया कि यह दिवस उन वीर सैनिकों की याद एवं सम्मान में मनाया जाता है, जिन्होंने देश की रक्षा, जंग एकता और अखंडता के लिए प्राणों की आहुति दी।
उन्होंने बताया कि इस दिवस पर विभागों, विद्यालयों, निगमों, संस्थाओं व आमजन को झंडे वितरित कर राशि एकत्र की जाती है। जो कि बाद में सैनिकों के कल्याणर्थ उपयोग में ली जाती है।