बिजली निगमों के निजीकरण का विरोध:संघर्ष समिति ने पावर हाउस में किया प्रदर्शन, एईएन को दिया ज्ञापन
बिजली निगमों के निजीकरण का विरोध:संघर्ष समिति ने पावर हाउस में किया प्रदर्शन, एईएन को दिया ज्ञापन

चिड़ावा : अपनी विभिन्न मांगों सहित विद्युत निगमों के निजीकरण के विरोध में विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति ने शुक्रवार को खेतड़ी रोड स्थित पावर हाउस में प्रदर्शन किया और मांगों की सुनवाई की बात रखी। सभी कार्मिक इस दौरान सहायक अभियंता कृष्ण डिग्रवाल से भी मिले और उनके समक्ष अपनी मांग रखी। इसको लेकर उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया।
ज्ञापन में रखी ये मुख्य मांग
1. विद्युत निगम के निजीकरण को बंद किया जाए।
2. ओपीएस योजना का लाभ दिया जाए।
3. सीपीएफ कटौती बंद की जाए।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मनोज झेरली, उपखंड अध्यक्ष कर्मवीर सिंह, जेईएन अरुण बडसीवाल, मंत्रालय संघ से आशा गोयल, सुरेश कुमार प्रजापत, मुकेश सोलंकी, हिमांशु, भंवरलाल, महिपाल, सुनील जांगिड़, अनिल सैनी, सुनील कुमार सैनी, सुनील सैनी, नरेंद्र कुमार सैनी, हरकेश सैनी, वीर सिंह यादव, प्रकाश पारीक, भंवरलाल नायक, दीपेंद्र सिंह, अमर सिंह, मनोज सैनी, ग्यारसी लाल, राजेश जांगिड़, पूजा रानी यादव, प्रियंका सैनी, सरोज कंवर व राजेंद्र सैनी आदि मौजूद रहे।