कार व नकदी लूट के तीन आरोपी गिरतार, पुलिस की सफलता
कार व नकदी लूट के तीन आरोपी गिरतार, पुलिस की सफलता

पचेरी : पचेरी कलां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। भालोठ गांव के पास चालक से कार व नकदी लूटकर फरार होने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने 10 घंटे में ही गिरतार कर लिया है तथा उनके कब्जे से लूट गई कार व हथियार बरामद किए है। थानाधिकारी राजपाल यादव ने भालोठ गांव के पास कार लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए अलग-अलग टीमों का गठन किया। पीड़ित कार चालक के बताए गए रास्ते पर जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में हरियाणा के नारनौल, सिमा, गौरीर, डोसी, ठाठवाड़ी, बसई नंदी से पिछा करते हुए बागोत तन हरियाणा निवासी संजय पुत्र महावीर प्रसाद गुर्जर, परमजीत पुत्र डूंगरमल गुर्जर व कोरियावास निवासी रोहित पुत्र मनोज अहीर को गिरतार किया। थानाधिकारी यादव ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। अन्य वारदातें भी खुलने की सभावनाएं है। गौरतलब है कि पदमपुरा तन टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी निवासी संतराम मीणा पुत्र बंसराम मीणा ने रिपोर्ट दी थी कि उसके पास कार है। उस कार को किराए पर चलाता हूं। 27 नवबर रात्रि 2 बजे वह दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन जयपुर में अपनी कार में बैठा हुआ था। इसी दौरान तीन युवक आए ओर नारनौल छोड़ने को कहा तो मैंने उनसे नाम पूछता तो एक ने अपना नाम संजय पुत्र महावीर प्रसाद गुर्जर निवासी बागोत, दूसरे ने अपना नाम रोहित पुत्र मनोज अहीर निवासी कोरियावास व तीसरे ने अपना नाम परमजीत पुत्र डूंगरमल गुर्जर निवासी बागोत होना बताया। उसको नारनौल के पास गांव में छोड़ने को कहा। जब वे नारनौल के पास पहुचें तो एक गांव का रास्ता जाता है। उस पर कार को रूकवा लिया। जिसमें संजय ने उसकी कनपटी पर देशी कट्टा लगा दिया तथा उसको ड्राइवर सीट से उतारकर पिछे बैठा दिया तथा उसकी आंखों पर पटटी का कपड़ा बांध दिया तथा कार को रोहित चलाने लगा। इसके बाद उसको भालोठ गांव के पास खेतों में रोड़ पर पटक कर उसकी कार व नकदी लेकर फरार हो गए थे। कार व नकदी लूट के आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में पचेरी कलां थानाधिकारी राजपाल यादव, एएसआई फतेहसिंह, एएसआई नरेश कुमार, हैड कॉस्टेबल वीरेन्द्र कुमार, शीशराम, शेखर, हंसराज, सुनील, विक्रम, कृष्ण कुमार, अजीत शामिल थे।