[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ के चेलासी में सहायता शिविर आयोजित:विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतू लोगों को मिलेगी सुविधा, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ के चेलासी में सहायता शिविर आयोजित:विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतू लोगों को मिलेगी सुविधा, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा

नवलगढ़ के चेलासी में सहायता शिविर आयोजित:विमुक्त घुमंतु एवं अर्द्धघुमंतू लोगों को मिलेगी सुविधा, जरूरतमंदों को मिलेगा सहारा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : पंचायत समिति नवलगढ़ की ग्राम पंचायत चेलासी में विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के लिए सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ राजीव गांधी सूचना केंद्र, चेलासी में हुआ।

पंचायत समिति नवलगढ़ के प्रधान दिनेश सुंडा, ग्राम पंचायत चेलासी की सरपंच सजना देवी, विकास अधिकारी महावीर प्रसाद, प्रधानाचार्य वेदकोर और पंचायत समिति सदस्य सुभाष लाम्बा विशिष्ट अतिथि थे। शिविर का उद्देश्य विमुक्त घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के लोगों को उनके अधिकार दिलाना और सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना था।

इसमें वोटर आईडी, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, पालनहार योजना एवं विकलांग पेंशन से संबंधित कार्य किए गए। इस शिविर में चेलासी, बड़वासी, सैनीनगर,नवलड़ी ग्राम पंचायतों के विकास अधिकारी और संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles