[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं नगर परिषद की टीम ने बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों को चेताया, दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं नगर परिषद की टीम ने बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों को चेताया, दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी

झुंझुनूं नगर परिषद की टीम ने बुधवार को भी अतिक्रमण हटाया, दुकानदारों को चेताया, दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर में नगर परिषद की ओर से बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने रोड़ नं. 02 पर अशोका होटल से जे. के. मोदी स्कूल चोराहे तक दुकानों के बाहर से कई दूरी तक लगा रखे कबाड़ियों द्वारा रोड़ पर डाले गये कबाड़ व आस-पास अवैध रूप से रखे 15-20 लकड़ी व लोहे से बनी दुकाने (खोखे) हटवाये गयें। कारवाई के दौरान कई दुकानदारों ने टीम को देखकर बाहर रखा सामान अंदर रख लिया। अधिशाषी अभियन्ता, वेदपाल गोदारा ने बताया कि रेगुलर एक्टिविटी के तहत कार्रवाई की गई है।
रोड़ नं. 02 पर अशोका होटल से जे.के. मोदी स्कूल भोराहे तक सड़क के दोनों तरफ अतिक्रमण को हटाया है। इसके साथ ही दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने हिदायत दी है व दुबारा अतिक्रमण करने पर जुर्माना वसूल करने की चैतावनी दी गई। रोड़ नं. 02 पर अशोका होटल से जे.के.गोदी स्कूल चोराहे तक सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों और कबाड़ियों द्वारा सड़क अतिक्रमण करने के कारण जाम की स्थिति रहती है जिससे कई बार लंबा जाम लग जाता है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कार्रवाई के दौरान वेदपाल गोदारा, अधिशाषी अभियन्ता, अमित महमिया, अति० प्रसासनिक अधिकारी, राजीव जानू, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक, बाबूलाल चन्देल, स्वच्छता निरीक्षक, संदीप, कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक, नितेश, कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles