एटक श्रमिक संगठन ने श्रमिक एवं किसानों की 12 सुत्री मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा
एटक श्रमिक संगठन ने श्रमिक एवं किसानों की 12 सुत्री मांग पत्र कलेक्टर को सौंपा

खेतड़ी नगर : केंद्रीय श्रम संगठनों विभिन्न क्षेत्रों के स्वतंत्र कर्मचारी, राष्ट्रीय महासंघों के संयुक्त मंच एवं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार को 12 सुत्रिय राष्ट्रीय मांगों को लेकर अखिल भारतीय ट्रेड युनियन कांग्रेस (एटक) जिला कौंसिल बिड़दूराम सैनी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। बिड़दूराम सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को 12 सुत्री मांग पत्र सौपा, मांग पत्र के मार्फत मालिक पक्षिय चार श्रम को निरस्त करने, आउट सोसिंग एवं ठेकाकरण को खत्म कर सभी को रोजगार सुनिश्चित किया जाएंख् 26 हजार रूपए राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन करने, संगठित, असंगठित, कृषि क्षेत्र के सभी कामगारों को सामाजिक सुरक्षा लागु करने, किसानों के ऋण मापी करने, राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाईप लाईन को खत्म करने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों एवं सार्वजनिक सेंवाओं का निजीकरण नही करने, प्रीपैड स्मार्ट मीटर नही लगाएं जाएं, कृषि पंपों, घरेलू उपयोगकर्ताओं एवं दुकानों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने, डीजिटल कृषि मिशन लागू नही करने, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ राष्ट्रीय सहयोग निति एवं आईसीएआर के समझौते नही करने, भूमि अधिग्रहण बंद किया जाए, एलएआरआर अधिनियम 2013 तथा एफआरए को लागू करने, निगमी करण एवं साम्प्रदायिक नितियों को खत्म करें, फास्ट ट्रेक न्यायिक प्रणाली एवं लैगिग शक्तिकरण से महिलाओं एवं बच्चों के खिलाफ हिंसाओं को समाप्त करने, केसीसी एचसीएल की खदानों के आस-पास के ताम्र भंडारों के विकास एवं स्मैल्टर, रिफाईनरी तांबे की राड़ बनाने के प्लांटों के उत्पादन करने के लिए बजटीय सहायता, उत्पादन लिंग बोनस दिया जाए, कामगारों की स्थाई भर्ती, झुंझुनूं एवं नीमकाथाना जिलें के उद्योगों, कृषि सिंचाई, मानव व पशुओं के लिए यमुना के पानी की व्यवस्था आदि मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में बिड़दूराम सैनी, खुशीराम यादव, नेकी राम गर्वा, शंकरसिंह, रवी कुमार मौजूद थे