पाटन : पाटन कस्बे में सोमवार को अजमेर डिस्कॉम कार्यालय में निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने एक दिन का कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम पाटन तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
राजस्थान विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के पाटन अध्यक्ष जयराम वर्मा ने बताया कि बिजली निगमों का निजीकरण बंद करने, सी.पी.एफ. कटौती बंद कर जी.पी.एफ. कटौती शुरू करने और जी.पी.एफ. खाते आवंटित करने व निगम में 50 हजार स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आज कार्य बहिष्कार तथा विद्युत विभाग के एईएन के माध्यम से ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया है।
यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 29 नवंबर को जिला मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान अजय सिंह, संदीप, विकास, विक्रम, सतीश, राजाराम, हंसराज, श्याम सुंदर, रणजीत, महेश, कृष्ण, कुलदीप व चरण सिंह सहित कई बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।