सीकर : सीकर के नेछवा थाना इलाके में सड़क हादसा सामने आया है। यहां तीन वाहनों की भिड़ंत हो गई। घटना में 2 लोगों की मौत हो गई। पुलिस हादसेक जांच में जुटी है।
थानाधिकारी रामकिशन यादव के अनुसार- हादसा गनेड़ी के आगे पेट्रोल पंप के नजदीक हुआ। एक हैरियर गाड़ी सालासर की तरफ से आ रही थी। बाइक और इको गाड़ी सामने से आ रही थी। तीनों की आपसी टक्कर हुई। जिसमें बाइक सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही इको गाड़ी सवार संजय(37) निवासी भीलवाड़ा की भी मौत हो गई। जो सालासर दर्शन करने आए थे। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आखिर तीनों वाहनों की भिड़ंत हुई कैसे।
ASI रामसहाय के अनुसार- घटना में मृतक बाइक सवार का नाम रामदेवाराम (70) पुत्र नारायण राम निवासी जायल है जो बाइक पर थे। रामदेवाराम अपनी बेटी के ससुराल में किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए आए हुए थे। घटना में 7 लोग घायल है जिनका इलाज किया जा रहा है।