‘संविधान दिवस’ पर प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी मंगलवार को
'संविधान दिवस' पर प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी मंगलवार को
चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के मुख्य आतिथ्य में ‘ संविधान दिवस’ के अवसर पर जिला प्रशासन, सूचना जनसंपर्क विभाग, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा राजकीय विधि महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार, 26 नवंबर को सवेरे 10 बजे जिला मुख्यालय स्थित राजकीय विधि महाविद्यालय में प्रदर्शनी एवं गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय ने बताया कि संविधान दिवस के उपलक्ष में “संविधान निर्माण, संविधान सभा तथा संविधान से संबंधित रोचक तथ्यों” को लेकर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इसी के साथ संविधान दिवस से संबंधित गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एस के सैनी ने प्रदर्शनी एवं गोष्ठी में अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।