जनमानस शेखावाटी संवाददाता: हरत कुमार
सीकर : जिले के ग्रामीण इलाके में एक विवाहिता को बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस में नामजद युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। महिला के पति का आरोप है कि महिला घर से लाखों रुपए के जेवरात और पैसे भी लेकर गई है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी पत्नी को नितिन नाम का युवक 22 नवंबर की दोपहर बाद अपने साथ बहला-फुसलाकर लेकर गया। महिला के पति ने अपहरण का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। फिलहाल युवक की रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।