[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

समरस सनातन यात्रा की तैयारी में जूटा भगवा वाहिनी, 20 दिसंबर को लक्ष्मणगढ़ आयेंगी यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

समरस सनातन यात्रा की तैयारी में जूटा भगवा वाहिनी, 20 दिसंबर को लक्ष्मणगढ़ आयेंगी यात्रा

समरस सनातन यात्रा की तैयारी में जूटा भगवा वाहिनी, 20 दिसंबर को लक्ष्मणगढ़ आयेंगी यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : शेखावाटी अंचल में समरस सनातन यात्रा शेखावाटी क्षेत्र के गांवों, ढाणियों व मौहल्लों में पहुंचेंगी। इस यात्रा का शुभारंभ सालासर से होगा जबकि समापन सीकर मे होगा। बुद्धगिरी मंडी के महंत दिनेश गिरी महाराज सहित संतों के सानिध्य में आयोजित होने वाली समरस सनातन यात्रा 20 दिसंबर को लक्ष्मणगढ पहुंचेंगी। यात्रा की अगवानी, व्यवस्था व सफलता के लिए भगवा रक्षा वाहिनी के पदाधिकारी सदस्य तैयारी में जुटे हुए है । जानकारी देते हुए वाहिनी के अध्यक्ष जयशंकर पुजारी ने बताया कि तैयारी के लिए कार्यकर्ता जल्द ही महाराज से मिलकर लक्षमनगढ की यात्रा की तैयारी को लेकर चर्चा परिचर्चा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में वाहिनी के ताराचंद ठेकेदार, विक्रम सिंह तंवर, राजेश जोशी, राकेश सेन, प्रमोद सैनी, विनोद पाराशर,बिल्लू सेन, शशि पारीक, गिरधारी लाल जाजोदिया सहित पदाधिकारी सदस्यों ने मीटिंग आयोजित कर महाराज से मिलने का निर्णय लिया। तथा महाराज के सानिध्य में जल्द ही लक्षमनगढ में सनातनी बंधुओं को मीटिंग आयोजित की जाएगी।

Related Articles