जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भांबू की जीत पर कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर ओर मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार में पटाखे फोड़कर व मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को जीत की बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजार से डीजे की धुन पर कस्बे के मुख्य मार्गो से विजय जुलूस निकाला और राजेंद्र भांबू की जीत के जयकारे लगाए। युवा कार्यकर्ता बीजेपी की जीत पर काफी खुश नजर आए और काफी समय तक डीजे की धुन पर थिरकते रहे। बीजेपी की जीत को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया।