[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गांवों की ओरल कहानियों को डॉक्यूमेंट रूप में तैयार करें : सुराणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गांवों की ओरल कहानियों को डॉक्यूमेंट रूप में तैयार करें : सुराणा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मदअली पठान 

चूरू : जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने शनिवार को जिला कलक्टर कक्ष में चूरू नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह, आरआई ओम प्रकाश, पुरातत्व से जुड़ाव रखने वाली श्रुति नड्डा पोद्दार के साथ बैठक कर जिले का पुरातत्व संग्रह तैयार करने को लेकर चर्चा की।

सुराणा ने कहा कि जिले के गांवों से जुड़ी ओरल कहानियां को डॉक्यूमेंट के रूप में सहेजें। इसके लिए गांव ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचलित किंवदंतियों, दृष्टांतों और लोक कथाओं व लोक गाथाओं का सहयोग लें। इसी प्रकार पुरातत्व अध्ययनों में जिले की समृद्धि विरासत को सहेजा गया है। इन अध्ययनों से सहयोग लेते हुए जिले की इस समृद्ध विरासत को एकजुट करते हुए जिले की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को एक दस्तावेज रूप में तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि चूरू कस्बे से कहानियों को सहेजना शुरू करें। इसके लिए अपेक्षित जन सहयोग लें तथा मिलकर फलदायक दस्तावेज दें। यह जिले के इतिहास को इंगित करता हुआ दस्तावेज हो।

सुराणा ने कहा विरासत एवं ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण हो तथा उनकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का समुचित दस्तावेज तैयार हो। इसी के साथ हेरिटेज वॉक पर भी ध्यान केंद्रित किया जाना अपेक्षित है। हम अपनी हवेलियों, मंदिरों, जोहड़ों सहित ऐतिहासिक विरासतों को सहेजने के लिए प्रयास करें।

इस दौरान पुरातत्व से जुड़ी श्रुति नड्डा पोद्दार ने कहा कि जिले की समृद्ध विरासत का दस्तावेजीकरण का कार्य जिले के लिए एक अतुलनीय भेंट होगी। उन्होंने जिले की विभिन्न पुरातत्व गतिविधियों के बारे में चर्चा की। आरआई ओम प्रकाश ने भी जिले के इतिहास संबंधी बिंदुओं पर चर्चा की। चूरू नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने नगर परिषद की ओर से अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की बात कही।

Related Articles