[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाजपा के राजेंद्र भांबू 42848 मतों से विजय घोषित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाजपा के राजेंद्र भांबू 42848 मतों से विजय घोषित

भाजपा के राजेंद्र भांबू 42848 मतों से विजय घोषित

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार को सेठ मोतीलाल कॉलेज में संपन्न हुई। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि भाजपा के राजेंद्र भांबू को 90425 मत मिले । वही उनके निकटवर्ती कांग्रेस प्रत्याशी अमित ओला को 47577 मत मिले। भाजपा के राजेंद्र भांबू को 42848 मतों से जीत हासिल हुई। उन्होंने बताया कि निर्दलीय प्रत्याशी राजेंद्र सिंह गुढ़ा को 38751, आजाद समाज पार्टी के आमीन को 2043, राष्ट्रीय मंगलम पार्टी की मधु मोरारका को 265, निर्दलीय प्रत्याशी अमित को 144, निर्दलीय प्रत्याशी अमित कुमार को 123, निर्दलीय प्रत्याशी अलतीफ को 77, निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश दास महाराज को 159, निर्दलीय प्रत्याशी दान सिंह शेखावत को 1286, वहीं निर्दलीय प्रत्याशी निशा कंवर को 425 मत मिले। वही नोटा पर 1365 मत प्राप्त हुवे। मतगणना के दौरान सामान्य ऑब्जर्वर सदा भार्गवी आईएएस भी मौजूद रहीं। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा व एसपी शरद चौधरी भी मतगणना केन्द्र में मौजूद रहे।

Related Articles