खेतड़ी : खेतड़ी के स्वामी विवेकानंद गर्वनमेंट कॉलेज में शनिवार को तीन दिवसीय नशा मुक्ति कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवी शंकर शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता प्राचार्य डॉ महीपाल सिंह ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ देवी शंकर शर्मा ने कहा कि आज के समय में युवा मोबाइल व नशे की लत का शिकार होने से खेलों से पिछड़ रहा है। मोबाइल की लत का शिकार होने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जिससे उनके भविष्य पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। युवाओं को खेलों के प्रति अग्रसर करने के लिए सरकार को महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने चाहिए। युवाओं को अपने भविष्य को लेकर एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए एवं देश के महान महापुरुषों से प्रेरणा लेकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि नशे की लत का शिकार होने से युवा वर्ग अपने भविष्य को बेहतर नहीं कर पा रहा है। वर्तमान समय शिक्षा का युग है। इस समय कठिन मेहनत करने वाले अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते है। युवाओं को अपने भविष्य के प्रति गंभीर होकर अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा लक्ष्य हासिल नहीं होने तक हार नहीं माननी चाहिए। युवाओं को प्रेरणा लेने के लिए देश में अनेक महापुरुषों ने आगे बढ़ाने के लिए मार्गदर्शन किया गया था, जिसे हासिल कर अपने मुकाम को हासिल कर अपने परिवार व देश को गौरवान्वित करना चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा लगातार नशा करने से उसके शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है। जिसकी वजह से नशा करने वाले व उसके परिवार को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इस दौरान युवाओं को नशे से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में अवगत करवा नशे की लत से दूर रहने का आह्वान किया गया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डॉ श्याम नाथ मिश्र, डॉ रोहिताश महला, डॉ रूपेंद्र सैनी, प्रतिभा आलूदिया, विनोद कुमार चाहर, नवीन कुमार, उमाशंकर, डॉ मनोज कुमार, मनप्रीत कौर सहित अनेक लोग मौजूद थे।