[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपहरण कर मारपीट करने का मामला:सूट की सिलाई नहीं की तो युवक का अपहरण कर बिजली तारों से मारपीट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बाड़मेरराजस्थानराज्य

अपहरण कर मारपीट करने का मामला:सूट की सिलाई नहीं की तो युवक का अपहरण कर बिजली तारों से मारपीट

अपहरण कर मारपीट करने का मामला:सूट की सिलाई नहीं की तो युवक का अपहरण कर बिजली तारों से मारपीट

गडरारोड : गडरारोड थाना क्षेत्र के जयसिंधर गांव में एक युवक का अपहरण कर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने का मामला सामने आया हैं। मामले को लेकर गडरारोड एएसआई उम्मेदाराम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित युवक जीतू सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी जयसिंधर गांव ने बताया कि वह बाड़मेर में सिलाई का काम करता है। कुछ दिन पहले रायपालसिंह निवासी जयसिंधर उसके पास एक सूट सिलाई के लिए देकर गया था, घर पर काम होने के कारण सूट की सिलाई नहीं कर पाया। इस पर खुमान सिंह पुत्र गोविंदसिंह ने उसको फोन पर गालियां दी और जान से मारने की धमकियां दी।

15 नवंबर को रणसिंह की ढाणी के मंदिर में कार्यक्रम में गया था, जहां से वापस घर आते समय रास्ते में लीलमा में पीछे से गाड़ी लेकर आए रायपालसिंह, तेजपालसिंह, मनोहरसिंह निवासी जयसिंधर ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में डाला और एक सुनसान खेत में लेकर गए। वहां पर आंखों पर पट्टी बांधकर हाथ पीछे बांधे और बिजली के तारों से बेरहमी से पिटाई की।

इस दौरान बदमाशों ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। चिल्लाने पर आसपास के खेतों में काम करने वाले किसानों ने आवाजें दी तो बदमाश गाड़ी में डालकर वहां से भाग गए और रास्ते में गाड़ी रोककर सड़क पर फेंककर भाग गए।

Related Articles