[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नारनौल में हाथी पर दूल्हा, घोड़ा बग्गी में पहुंची बहनें:एक रुपया नेग लेकर की शादी; विदेश में नौकरी करता है युवक


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यहरियाणा

नारनौल में हाथी पर दूल्हा, घोड़ा बग्गी में पहुंची बहनें:एक रुपया नेग लेकर की शादी; विदेश में नौकरी करता है युवक

झुंझुनूं के युवक ने हरियाणा में दुल्हन लाने हाथी पर बैठकर आया दूल्हा:बहनें घोड़ा बग्गी में बैठीं, 1 रुपए में हुई शादी की रस्में, युवक की विदेश में नौकरी

झुंझुनूं/नारनौल : हरियाणा के नारनौल की शादी सुर्खियों में है। इस शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंचीं।

हाथी पर सवार होकर दुल्हन लेने आया दूल्हा। - Dainik Bhaskar
हाथी पर सवार होकर दुल्हन लेने आया दूल्हा।

1 रुपए में शादी की सभी रस्में निभाई गईं। झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना की शादी मोहल्ला खरखड़ी निवासी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से हुई है।

दूल्हा हरीश खन्ना विदेश में नौकरी करता है। बारात पूरे शाही ठाट-बाट के साथ हाथी-घोडा पर सवार होकर पहुंची। इस दौरान लोगों ने खूब सेल्फी ली।

शादी से जुड़ी 4 तस्वीरें…

हाथी पर सवार दूल्हा हरीश खन्ना।
हाथी पर सवार दूल्हा हरीश खन्ना।
दूल्हे की बहनें इस दौरान घोड़ा बग्गी पर सवार होकर पहुंची।
दूल्हे की बहनें इस दौरान घोड़ा बग्गी पर सवार होकर पहुंची।
बारातियों ने इस दौरान जमकर डांस किया।
बारातियों ने इस दौरान जमकर डांस किया।
झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना की बारात पूरे शान शौकत से नारनौल पहुंची।
झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना की बारात पूरे शान शौकत से नारनौल पहुंची।

दहेज में लिया गया सिर्फ एक रुपया शगुन

दूल्हे के पिता संजय कुमार खन्ना और मां शारदा खन्ना ने बताया कि शादी की खास बात यह रही कि शादी की सभी रस्में एक रुपया लेकर निभाई गईं। बिना दहेज के शादी कर उन्होंने समाज को एक संदेश देने की कोशिश की है। हरीश खन्ना विदेश में नौकरी करते हैं और उनका सैलरी पैकेज भी काफी अच्छा है।

बेटी का बनवारा निकाला था

दुल्हन के चाचा शिवचरण चौहान ने बताया कि 2 दिन पहले दुल्हन नेहा के परिजनों ने बग्गी पर बनवारा निकालकर समाज को सकारात्मक संदेश दिया था।

परिवार ने समाज को संदेश दिया

सामाजिक संस्था प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा का कहना है कि सकारात्मकता से भरी ऐसी शादियां सामाजिक बदलाव का प्रतीक हैं। लोग अब दहेज की जगह रिश्तों को महत्व देने लगे हैं। यह समाज के लिए अच्छा संकेत है। परिवार ने पूरे समाज को बेहतरीन संदेश दिया।

इस दौरान शिक्षक बंसी लाल जांगिड़, सामाजिक कार्यकर्ता नरोत्तम सोनी, प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय शर्मा, स्वर्णकार राज. भागीदारी मंच की जिला अध्यक्ष रवीना सोनी, मुक्ता शर्मा, दुल्हन के ताऊ शिव चरण, चाचा अजित चौहान, कृष्ण कुमार चौहान, नीतेश, निशांत एवं अन्य परिजन तथा दूल्हा पक्ष के भी अनेक गणमान्य ज़न उपस्थित रहे l

Related Articles