[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हैंडलूम के गोदाम में आग लगी:कंबल, पिलो, बेडशीट सहित अन्य सामान जला, लाखों रूपए नुकसान, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हैंडलूम के गोदाम में आग लगी:कंबल, पिलो, बेडशीट सहित अन्य सामान जला, लाखों रूपए नुकसान, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

हैंडलूम के गोदाम में आग लगी:कंबल, पिलो, बेडशीट सहित अन्य सामान जला, लाखों रूपए नुकसान, फायर ब्रिगेड ने काबू पाया

झुंझुनूं : झुंझुनूं में देर रात हैंडलूम की दुकान के गोदाम में आग लग गई। पडौसियां ने धुंआ निकलते हुए देखा तो दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी। आग से दुकान में रखे कंबल और पिलो, बैडशीट जल गईं। घटना एक नंबर रोड़ स्थित कबाड़ी मार्केट के पास की है।

सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे पहले दुकानदार व स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन काबू नहीं पा सके। आग से दुकान मालिक को लाखों का रुपए का नुकसान हो गया। पड़ोसियों ने बताया धुंआ निकल रहा है।

इन्दरा नगर निवासी अमजद खान ने बताया कि उसकी एक नंबर पर रोड़ पर कबाड़ी मार्केट के पास हैंडलूम की दुकान है।

पास में ही किराए की दुकान लेकर गोदाम बना रखा है। जिसमें एक्स्ट्रा सामान रखा हुआ था। गुरुवार को रात को पडोसियां ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है।

भागकर देखा तो गोदाम में आग लग रही थी। अपने स्तर पर पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक अंदर रखा हुआ माल जल चुका था। अमजद ने बताया कि आग से करीब 2 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। लेकिन आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया।

Related Articles