दिल्ली में हुई ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुरादपुर के आदेश गर्सा ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल
दिल्ली में हुई ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मुरादपुर के आदेश गर्सा ने 100 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल
सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति के मुरादपुर गांव के आदेश गर्सा पुत्र शुभकरण गर्सा ने नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित पांच दिवसीय ऑल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले, गांव व परिजनों का नाम रोशन किया है। आदेश गर्सा राजस्थान पुलिस की तरफ से प्रतिनिधित्व कर रहे थे। आदेश गर्सा ने छोटी दौड़ में पहला मेडल हासिल किया है। आदेश गर्सा वर्तमान में अपने कोच अमरवीर सिंह के साथ एनआईएस पटियाला में तैयारी कर रहे हे। इनके पिता शुभकरण गर्सा वर्तमान में राउमा विद्यालय बुहाना में वरिष्ठ अध्यापक पद पर कार्यरत है। आदेश गर्सा के गोल्ड मेडल जीतने पर बबलू गर्सा, ब्रहमपाल, अटल गर्सा, अनिल, विद्याधर गर्सा, महेंद्र गर्सा ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई