लोहार्गल में मीणा समाज का दीपावली स्नेह मिलन:सुरेश मीणा को बनाया धर्मशाला का अध्यक्ष, बोले-सम्मलेन बुलाकर होगा जीर्णोद्धार
लोहार्गल में मीणा समाज का दीपावली स्नेह मिलन:सुरेश मीणा को बनाया धर्मशाला का अध्यक्ष, बोले-सम्मलेन बुलाकर होगा जीर्णोद्धार
उदयपुरवाटी : तीर्थराज लोहार्गल स्थित मीणा धर्मशाला और श्री मीन भगवान मंदिर पर रविवार को मीणा समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। इस मौके पर मंदिर व धर्मशाला के चुनाव हुए जिसमें सर्व सम्मति से सुरेश मीणा किशोरपुरा को सर्व सम्मति से अध्यक्ष बनाया गया।
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री रामनारायण नागवा की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ। समाज के लोगों की मांग पर मीणा समाज धर्मशाला व मीनेष भगवान सेवा समिति की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सुरेश मीणा किशोरपुरा को अध्यक्ष चुना गया है। कार्यक्रम में आदिवासी सेवा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामनारायण नागवा ने कहा कि मीणा धर्मशाला और मंदिर में समाज के भामाशाहो का बड़ा योगदान है। जल्दी ही लोहार्गल में बड़े स्तर पर सम्मेलन बुलाकर धर्मशाला का जीर्णोद्धार किया जाएगा। सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि पद बड़ा नहीं होता है, समाज बड़ा होता है। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को साथ लेकर धर्मशाला और मंदिर की कायाकल्प करना मेरा परम उद्देश्य है।
इस अवसर पर आदिवासी समाज के प्रमुख नेता गणेश नारायण लावपुरा, मोहनलाल बोसाना, ताराचंद मीना सीकर, रतनलाल मीना जोधपुरा, रामकुमार मीना भीमसर, रामेश्वर लाल मंडावा, केसरदेव मीना उदयपुरवाटी, सोनाराम मीना, प्रभाती लाल मीणा, सुनील मीणा सीकर, हजारी मीणा गुडा, शिवलाल मीणा रींगस, प्यारेलाल मीणा सलेदीपुरा, रामचंद्र शीथल, होशियार सिंह, जगदीश टोडपुरा, धर्मवीर झुंझुनू, एडवोकेट अशोक मीणा, बचना राम नांगल, रोहिताश्व भोड़की, राम सिंह बामलास, जगदीश मीना टोडी, सुरेंद्र मीणा भोजासर, मदन लाल नांगल आदि मौजूद थे।