[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाट समाह का स्नेह मिलन समारोह:सफल आयोजन करवाने के लिए हुई बैठक, जिम्मेदारियां सौंपी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जाट समाह का स्नेह मिलन समारोह:सफल आयोजन करवाने के लिए हुई बैठक, जिम्मेदारियां सौंपी

जाट समाह का स्नेह मिलन समारोह:सफल आयोजन करवाने के लिए हुई बैठक, जिम्मेदारियां सौंपी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया

सीकर : सीकर मे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 के सरगोठ गांव के रीको मोड़ पर स्थित शाही पैलेस पर जाट समाज पदाधिकारियों ने रविवार को बैठक की। जिसमें 20 नवंबर को बिड़ला ऑडिटोरियम जयपुर में आयोजित होने वाले जाट होस्टल स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने पर वार्ता की गई। बैठक के दौरान जाट समाज संगठन पदाधिकारियों, जाट छात्र नेताओं आदि ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए क्षेत्र में समाज के प्रबुद्धजनाें से जन संपर्क करना है। साथ ही समारोह में अधिक से अधिक लोगों को जयपुर लेकर जाना है। जयपुर ले जाने के लिए पहले से ही व्यवस्थाएं निर्धारित करे और कस्बा, गांव व ढाणियों से रवाना हाेने वाले वाहनों के लिए स्थल चिह्नित करे। जिससे लोगों काे जयपुर पहुंचने में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। इससे पहले सरगोठ ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सुरेंद्र बेनीवाल के नेतृत्व में जाट समाज के पदाधिकारियों का फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

इस अवसर पर कैलाश चंद्र धायल, वंशिका लैब डॉयरेक्टर मुकेश निठारवाल, नरपत निठारवाल, हरीश चौधरी, मुकेश कुमार, बलबीर थोरी, विजपाल सिंह, भगीरथ बावलिया, प्रेमप्रकाश धायल, सागर मल, सांवर मल, सुनील कुमार, अजय कुमार, नरेंद्र बाटड़, राजेंद्र कुमार सहित जाट समाज के अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित रहे

Related Articles