[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विकलांग संत अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर पैदल प्रस्थान करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

विकलांग संत अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर पैदल प्रस्थान करेंगे

विकलांग संत अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जयपुर पैदल प्रस्थान करेंगे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राज वर्मा

फतेहपुर : कस्बे के निकटतमी अठवास गांव के श्री शिव गोरख टीला धाम पीठाधीश्वर योगी शक्ति नाथ महाराज व उनके भगत 7 किलोमीटर की सड़क बनाने की मांग को लेकर जयपुर 21 नवंबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिलेंगे
योगी शक्ति नाथ का कहना है जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगे तब तक हम मुख्यमंत्री आवास के बाहर बैठे रहेंगे।

उन्होने कहा की मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है दूर-दूर से जो भक्त आते हैं वह मंदिर के कच्चा रास्ता होने की वजह से मंदिर तक नहीं पहुंच सकते उनकी गाड़ियां फंस जाती है तो उन्हें ट्रैक्टर के द्वारा मंदिर तक लाया जाता है। मे स्वयं विकलांग होने के कारण तीन टायर की बाइक रखता हूं उसे भी शिष्यों द्वारा धक्का लगाकर मंदिर तक पहुंचते हैं संत का कहना मुझे यह कार्य मजबूरी में उठाना पड़ रहा है और सभी संत समाज से उन्हें आग्रह किया है कि इस मेरे कार्यक्रम मेरा साथ दे मुझे मजबूरी में यह कदम उठाना पड़ रहा है।

हमारी सरकार से तीन मांगे रहेगी जिनको लेकर हम जयपुर प्रस्थान करेंगे। अठवास गांव के मुख्य मार्ग से जोड़कर श्रीनाथजी आश्रम श्री गोरख टीला धाम होते हुए गारिण्डा तक 7 किलोमीटर की रोड़ विकलांगों के लिए पेंशन 3000 की जाए व विधवा पेंशन ₹3000 होनी चाहिए। भगवान सिंह ढाका मोहनलाल ढाका बनवारी लाल जाखड़ बनवारी काजला जीवन सिंह चौहान( उप सरपंच अठवास) संजय सोनी सरिता सोनी चंदा देवी कोमल सोनी महावीर घायल गारिंडा आश्रम में मौजूद रहे।

Related Articles