[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस जलसा बादशाह कॉलोनी में संपन्न हुआ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस जलसा बादशाह कॉलोनी में संपन्न हुआ

मुंबई - सूरत से आए हुए मौलानाओं ने तकरीर की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर बादशाह कॉलोनी में जलसे का आयोजन हुआ जिसमें आए हुए मौलानाओं ने अपनी तकरीर में कहा शादी शरीअत के मुताबिक कीजिए और माँ-बाप, रिश्तेदार, आलिम, फाजिल व अपने से बड़ों का एहतराम कीजिए। मुंबई से आए मौलाना यूनुस रिज़वी ने अपनी तकरीर में कहा शादी के छ: शरई आमाल हैं दो फराइज 1 इजाब व कुबूल 2 दो गवाह और एक वाजिब 1 मेहर तीन सुन्नतें 1 खुतबा ए निकाह 2 तक्सीम ए छुआरा 3 वलीमा । इन आमाल के अलावा शादी में जो कुछ भी किया जाता है वह गैर शरई खिलाफे सुन्नत है। शादियों को अपने रिश्तेदारों और गरीब परिवारों के लिए बोज न बनाएं । जलसे की सदारत शहर इमाम मौलाना मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने की सैयद गुलाम मुस्तफा क़ादरी, सूरत गुजरात से आए कारी शकील अशरफी ने हुजूर ए पाक की शान में नाते पढ़ी । व मुफ्ती सिकंदर ए आज़म, मौलाना अनीस रजा, हाफिज अब्बास, मौलाना शहाबुद्दीन, कारी कुर्बान अली, मौलाना अंसार, मौलाना अहद साहब ने तकरीर की जलसे का आयोजन एडवोकेट गुलाम हुसैन सोलंकी ने अपने पुत्र डॉक्टर आबिद हुसैन की शादी के उपलक्ष में रखा जिसमें मुस्लिम सोलंकी हाजी शरीफ सोलंकी आदि ने सहयोगी भूमिका निभाई। ओर सैकड़ो की संख्या में लोगों ने जलसे में शिरकत की सलातो सलाम पढ़ा गया और शहर इमाम ने अमन चैन भाईचारे की दुआएं की जलसे का संचालन मौलाना जमील अख्तर बीकानेरी ने किया।

Related Articles