[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम के सालाना इज़लास (समारोह)को लेकर बैठक संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम के सालाना इज़लास (समारोह)को लेकर बैठक संपन्न

मदरसा सैयदना तौकीरुल उलुम के सालाना इज़लास (समारोह)को लेकर बैठक संपन्न

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा सैयदना तौकीर उलूम के सालाना जलसे को लेकर संस्था की मीटिंग हुई जिसकी अध्यक्षता सदर हाजी उस्मान खान दिलावर खानी ने की आपने बताया कि 28 नवंबर को दिन में 9:00 बजे खत में बुखारी शरीफ होगी । और रात्रि 8:00 बजे बाद जलसे का आयोजन होगा। जिसमें मुस्लिम धर्म गुरु सैयद महमूद अशरफ अशर्फी कछौछा शरीफ यूपी से तशरीफ़ लाएंगे और मुफ्ती मोहम्मद मोइनुद्दीन अशरफी मिस्बाही फैजाबाद यूपी से आएंगे। और मदरसे के छात्र जिन्होंने अपनी तालीम मुकम्मल कर ली उन्हे डिग्रीया देंगे जिसमें तीन आलिम- फाजिल व दस हाफिज, ओर पांच कारी की डिग्रीया दी जाएगी। कुल अठारह डिग्रियां वितरित की जाएगी। व दस्तार – बंदी का कार्यक्रम भी होगा आयोजन में दूसरे जिलों व आसपास के क्षेत्र से आने वाले मेहमानों के लिए रहने व खानें का इंतजाम भी होगा। और तैयारी को लेकर आगामी बैठक शुक्रवार को दोपहर बाद होगी।

बैठक में हाफिज अब्बास, मौलाना शहाबुद्दीन, मौलाना याकूब, मौलाना यूनुस, हाजी जमालुद्दीन, एडवोकेट अनीश खान, मुख्तार खान दिलावर खानी, साबिर खान ,मोहम्मद अली पठान, आरिफ खान, फारुक खान, शब्बीर खान, आसिफ खान, सलीम खान, आबिद खान, सदस्यगण मौजूद रहे।

Related Articles