सरकार व मौसम दोनों की मार एक साथ,कमर तोड़ती किसानों की
सरकार व मौसम दोनों की मार एक साथ,कमर तोड़ती किसानों की

चिड़ावा : सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा व आमजनता द्वारा संचालित नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में आज 321 वें दिन भी जारी रहा। धरने को संबोधित करते हुए नहर जन जाग्रति यात्रा संयोजक रणधीर ओला ने कहा कि अभि तक किसानों का नहर आन्दोलन ग्यारहवें महीने में प्रवेश करते हुए आगे बढ़ा है परन्तु सरकार की उदासीनता हमारे हक में नहीं है। हमने सर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम झेले हैं और दुबारा सर्दी दस्तक दे रही है लेकिन किसान बैठे हैं नहर की बाट जोहते हुए सरकार से अपील करते हैं कि नहर जबतक प्रदेश नहीं करती है हम हटेंगे नहीं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि जिस दिन पानी एकदम समाप्त होगा तब भी तो बाहर आओगे पहले ही आजाओ ताकि जीवन बच जाऐ । किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है एक सरकारी तंत्र से व दूसरी मौसम से संघर्षरत रहा है किसान तबका इस 2024 में स्पेशल मौसम ठीक नहीं रहा फसलों के हित में नहीं रहा। अतः नहर दी जाऐ तो आमजन जीवन बाधित होने से बचे । धरने पर आज उपसचिव ताराचंद तानाण, सतपाल चाहर, देवेन्द्र यादव, उपाध्यक्ष बजरंग लाल, अंकित वर्मा, राहुल, राजेश चाहर, अमित महरिया, नरेश महरिया,निक्कू महरिया, रेखा देवी, नितिन,निशा, जयप्रकाश यादव, जगराम योगी, सौरभ सैनी, करण कटारिया, जयसिंह, मनोज महेंद्र आदि मौजूद रहे।