[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिजली निगम के एसई ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:थप्पड़ कांड के बाद RAS संगठन ने की पेन डाउन हड़ताल, कुल 13 प्रकरण किए दर्ज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

बिजली निगम के एसई ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:थप्पड़ कांड के बाद RAS संगठन ने की पेन डाउन हड़ताल, कुल 13 प्रकरण किए दर्ज

बिजली निगम के एसई ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:थप्पड़ कांड के बाद RAS संगठन ने की पेन डाउन हड़ताल, कुल 13 प्रकरण किए दर्ज

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर पंचायत समिति के वीसी रूम उपखंड स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को हुई। बिजली निगम के एसई शीशराम मील ने जनसुनवाई की। प्रदेश में बुधवार को हुए एसडीएम के साथ थप्पड़ कांड के बाद आज RAS संगठन द्वारा पेन डाउन हड़ताल का आयोजन किया गया है इसको देखते हुए श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार इस जनसुनवाई में उपस्थित नहीं हुए।

इस दौरान आज एसई मील ने जनसुनवाई की और इसके बाद वे अजीतगढ जनसुनवाई में चले गए। दोपहर बाद से लेकर शाम साढे 4 बजे तक अधिकारी फरियादियों का इंतजार करने नजर आए, लेकिन इसके बाद कोई भी समस्या लेकर नही पहुंचा। इस दौरान ईओ अशोक कुमार जाखड़, बीसीएमओ डॉ. राजेश सिंह मंगावा, पशुपालन, आयुर्वेँद, जलदाय, बिजली निगम, पंचायत समिति, पीडब्लूडी के अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।

जनसुनवाई में आए 13 प्रकरण

जनसुनवाई के दौरान शाम 4.30 बजे तक कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें नांगल निवासी बीरबल ने ईटीएस मशीन से जमीन का सीमा ज्ञान कराने, अणतपुरा निवासी गिरधारीलाल जांगिड़ ने वृद्धावस्था पेंशन चालू करवाने, पोलादास ढाणी निवासी विनोद ने नरेगा वॉल पेंटिंग का भुगतान करवाने, नांगल निवासी कानाराम वर्मा ने दुघर्टना में मृतक पुत्र की राजकीय आर्थिक सहायता दिलाने, वार्ड 18 नवोड़ी कॉलोनी श्रीमाधोपुर निवासी पुरूषोत्तम शर्मा ने नाली के पानी की निकासी व सफाई की समुचित व्यवस्था कराने, भारणी निवासी जवानाराम ने ग्राम भारणी में काश्तकारों की बिना सहमति से कटान का रास्ता नही काटने बाबत, जोरावर नगर निवासी नरेन्द्र सिंह ने गांव में पेयजल की समस्या को दूर करने, रामसिंह मऊ व श्रवण सिंह ने सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने, सिमारला जागीर निवासी अशोक कुमार शर्मा ने खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने समेत कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए।

Related Articles