[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आजादी के दीवाने पुस्तक की संपादक अंजू गाँधी का विवाह 18 नवंबर को होगा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

आजादी के दीवाने पुस्तक की संपादक अंजू गाँधी का विवाह 18 नवंबर को होगा

आजादी के दीवाने पुस्तक की संपादक अंजू गाँधी का विवाह 18 नवंबर को होगा

सूरजगढ़ : राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी की बेटी और स्वतंत्रता संग्राम पर लिखी गई पुस्तक आजादी के दीवाने की संपादक अंजू गाँधी का विवाह 18 नवंबर को होगा। अंजू गाँधी स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित लिखी गई पुस्तक हिन्द की क्रांतिकारी बेटियाँ और आजादी के दीवाने पुस्तक का संपादन कर चुकी हैं। इनके द्वारा संपादित तीसरी पुस्तक भी शीघ्र प्रकाशित होगी।

आज 14 नवंबर बृहस्पतिवार को शादी की तैयारियों को लेकर गाँधी परिवार की बैठक हुई और हल्दी बान की रस्म अदा की गई। इस मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य चांदकौर, होशियार सिंह, पूर्व सरपंच लीलाराम मास्टर, दलीप नारनौलिया, राम सिंह, धर्मपाल गाँधी, चमेली, भतेरी, राजेंद्र कुमार गाँधी, उम्मेद सिंह, विकास कुमार, सतीश कुमार, संजय गाँधी, रवि कुमार, दिनेश, सुनीता बाई, मनी देवी, सुनील गाँधी, किरण देवी, पूनम, अंजू, बृजेश, पूजा, सरिता, सोनू, पिंकी, अलका बोयल, अमित कुमार, अंजू गाँधी, तनिष्का, हर्षिता, इशांत, माहिर गाँधी, शुभम, लक्ष्य जिलोवा, लक्षिता, भाविका उर्फ आभा गाँधी, तनीश आदि गाँधी परिवार के अन्य समुद्र से मौजूद रहे।

लेखक, पत्रकार, दार्शनिक और गाँधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता धर्मपाल गाँधी ने बताया कि आदर्श समाज समिति इंडिया की प्रवक्ता और आजादी के दीवाने पुस्तक की संपादक अंजू गाँधी का विवाह भोबिया गाँव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के बेटे हितेश शिल्ला से 18 नवंबर को होना तय हुआ है। हितेश शिल्ला वर्तमान में शिक्षाजन विभाग में कार्यरत हैं। शादी समारोह का आयोजन गाँधी कृषि फार्म सूरजगढ़ में 18 नवंबर को संपन्न होगा। शादी समारोह में फिल्म निर्माता और सिने अभिनेत्री  मेसवाल सहित कई राजनेता, साहित्यकार व सामाजिक कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। काजड़ा सरपंच मंजु तंवर ने शादी समारोह को प्लास्टिक मुक्त और प्रदूषण मुक्त करने का आह्वान किया है।

Related Articles