चूरू : मूंग और मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने गुरुवार दोपहर प्रदर्शन किया। इसके बाद सीएम के नाम जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा को ज्ञापन सौंपा।
किसान सभा के इंद्राज सिंह और उमराव सिंह ने बताया कि जिले में इस साल 2.85 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में मूंग को बुवाई हुई थी। जिसके अनुसार करीब 20 लाख क्विंटल मूंग का उत्पादन हुआ है। वर्तमान में एमएसपी और बाजार भाव में करीब 1500 से 2000 रुपए का अंतर होने के कारण किसानों को जबरदस्त नुकसान हो रहा है। एमएसपी पर खरीद के लिए ऑनलाइन पोर्टल खुलने के बाद करीब दो दिन में ही पोर्टल यह कहकर बंद कर दिया गया कि टारगेट पूरा हो गया है। जिस कारण किसान अपनी फसल को बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं। किसानों के साथ बहुत बड़ा आघात है।
मूंगफली की जिले में 80 हजार हेक्टेयर भूमि पर बुवाई हुई थी। जिसके अनुसार करीब 30 लाख क्विंटल मूंगफली के उत्पादन का अनुमान है। मूंगफली में भी एमएसपी और बाजार भाव में 1500 से 2000 रुपए का अंतर होने के कारण किसानों का बड़ा नुकसान हो रहा है। इसलिए सभी किसानों के मूंग और मूंगफली की फसल एमएसपी पर खरीद करने की मांग करते हैं। ज्ञापन में बताया कि किसानों की मांग नहीं मानी गई तो 26 नवम्बर को जिले के किसान जिला कलेक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करेंगे।