[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्याम मित्र मंडल बबाई के 34वें श्याम महोत्सव पर बाबा को छप्पन भोग लगाया तथा विशाल जागरण में श्याम दिवानें झूम उठे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

श्याम मित्र मंडल बबाई के 34वें श्याम महोत्सव पर बाबा को छप्पन भोग लगाया तथा विशाल जागरण में श्याम दिवानें झूम उठे

श्याम मित्र मंडल बबाई के 34वें श्याम महोत्सव पर बाबा को छप्पन भोग लगाया तथा विशाल जागरण में श्याम दिवानें झूम उठे

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रतन कुमावत

बबाई : उपतहसील में कालोटा रोड पर पंसारीयो की धर्मशाला में शनिवार रात्रि श्याम मित्र मंडल बबाई नें 34वां श्याम महोत्सव विशाल जागरण मं डल संरक्षक -राजेश लाटा , रामेश्वर खटाणा व महेश हरितवाल के सानिध्य में मनाया। विशाल जागरण में प्रसिद्ध भजन गायक विजेंद्र कुमार भार्गव माधोगढ़ व सिद्धार्थ चनाना ने अपनी स्वर लहररीयों से बाबा को रिझाया व आरिफ म्यूजिक एण्ड पार्टी नें वाद्ययंत्रों से भजन संध्या को बड़ा ही मनभावन बनाया। समारोह में आये हुए श्याम भक्तो व मातृशक्ति का मंडल अध्यक्ष विक्की मावन्डिया नें करबद्ध अभिवादन किया।

बाबा लखदातार की प्रतिमा को सजे हुए मंच पर फूलों से सजा कर विराजमान किया गया। तथा 8.15 बजे पंडित शंकरलाल मिश्रा नें मुख्य यजमान मंडल अध्यक्ष विक्की मावन्डिया व वरिष्ठ उमेश गुप्ता, नंदकिशोर पटवारी, सुशील मावन्डिया के द्वारा बाबा के शीश के दानी की मंत्रोच्चारण कर पूजा करवाई व बाबा की जोत जगाई। तथा मंडल के सदस्यों द्वारा स्टेज कलाकारों का माला व दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया। तथा गणेश वंदना के साथ भजन संध्या शुरू हुई। तथा भरदे लें श्याम झोली भरदे, छप्पन भोग का भजन व विजेंद्र भार्गव की धमाल पर श्याम भक्तो नें बाबा के दरबार में खूब ठुमके लगाकर बाबा को रिझाया। तथा रात्रि दो बजे बाबा की सामुहिक आरती कर खीर का प्रसाद लगाया तथा उपस्थित सभी में खीर प्रसाद पा कर जागरण का समापन किया गया।तथा जागरण में आये हुए सभी का मंडल के सदस्यों में आभार व्यक्त किया।

जागरण में – कुरडाराम पंसारी, शिक्षाविद रमाकांत तिवाडी, सोमेश्वर लाटा, रघुनाथ कुमावत, ज्ञानचंद जिंटा, ठेकेदार जगदीश प्रसाद सैंनी,बंटी सैनी, जीवंत राम पंसारी, शुभम् मावन्डिया, मुकेश मावन्डिया, महेंद्र खटाणा, अशोक पंसारी, नवीन मेमाणी,यश शर्मा, अनमोल, रोनक पंसारी, हनुमान जांगिड़,पंच मनोज सेन ,दीपक पंडा, व्याख्याता सुनील ज़ोंबी, गणेश सेन, गणेश पटवारी सहित

Related Articles