जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : रींगस कस्बे के संतोषपुरा गांव के बाबा रामदेवजी महाराज श्रद्धालुओं ने गरीब परिवार की बेटी की शादी के लिए शुक्रवार को सहयोग और गिफ्ट दिए। मंदिर पुजारी रोहिताश कांवलिया महाराज ने बताया कि मदनी मंडा निवासी सुगना बाई पुत्री मदन लाल रैगर के विवाह के लिए सहयोग और गिफ्ट दिए गए है। परिवार में कमाने वाला सुगना के पिता लंबी बीमारी से जूझ रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है। जिस पर श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को होने वाले सुगना बाई के विवाह के लिए सहयोग किया।